दोहरे हत्याकांड में आला कत्ल सहित हत्याभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
LOKDASTAK

अमेठी ।
बीते 27 फरवरी की देर शाम घर जाते समय रास्ते में गोली मारकर हुई चाचा भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आए एक और हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त अपाची व आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गौरतलब रहे कि 27 फरवरी की देर शाम अपनी बोलेरो जीप से घर जा रहे राजस्व संग्रह अमीन सुरेश यादव व उनके भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश यादव की बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद व दो अज्ञात हत्यारोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी। एसपी इला मारन जी के निर्देश सक्रिय कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के साथ ही सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना में नामजद चार हत्या आरोपियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विवेचना के दौरान गुरुवार को सुबह स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के कस्थुनी पश्चिम गांव के पास घटना में शामिल एक और अभियुक्त अंकित यादव पुत्र साधु राम निवासी सुंदरपुर थाना अमेठी को अपाची बाइक व अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त अंकित यादव का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया जिसके कब्जे से अपाची बाइक तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया है।