पति बना जल्लाद, दरांती से काट डाला पत्नी के कान
1 min read

हरदोई।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है I घरेलू विवादों में अक्सर ही महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आती हैं I इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ उसके पति ने जल्लादों जैसा व्यवहार किया और उसने दरांती से पत्नी के कान ही काट डालें I
इस काम में उसके दो छोटे भाई भी सहयोगी की भूमिका में नजर आए और इस कृत्य में अपने भाई को उकसाने का कार्य किया I प्रताड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पाली थाना क्षेत्र में देर रात घरेलू विवाद को लेकर पति ने भाइयों के साथ पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने पति सहित देवरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के परेली निवासी सन्ता देवी पत्नी हेतराम ने दी गई I तहरीर में बताया कि सोमवार की शाम को देवर रामप्रकाश, रघुवीर एवं पति हेतराम पुत्र सेवाराम ने मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा।
गाली गलौज का विरोध करने पर मेरे दोनों देवरों ने मेरे पति से कहा कि इसका सिर काट लो जिस पर मेरे पति हेतराम ने दरांती से मेरा कान काट दिया।जिससे सन्ता देवी लहूलुहान हो गई साथ ही अन्य काफी चोटें आईं हैं। विपक्षी गणों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता सन्ता देवी ने उपरोक्त विपक्षी गणों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।