मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने जाम किया सड़क
1 min read

अमेठी I
कोतवाली क्षेत्र में मृतक के घर शव पहुंचने पर परिजनों ने अपनी मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन द्वारा मांग माने जाने पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली मुंशीगंज के चंदौकी वासी विजय सिंह उर्फ रोहित का 13 फरवरी को भुसियावां रामगंज मार्ग पर तालाब के पास अर्धनग्न शव मिला था।
जिसकी बाइक और बैग घटनास्थल से कुछ दूर मिला था। जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, शादी कार्ड सहित सारा सामान रखा हुआ था, परन्तु बैग में रखा अस्सी हजार रुपया गायब था। मृतक के भाई नागेंद्र सिंह ने घटना के समय से ही यह आरोप लगा रहे थे, कि उनकी भाई की हत्या उसके पहचान वाले मित्रों ने पैसे के खातिर की है।
कोतवाली मुंशीगंज पुलिस ने सोमवार को ही अज्ञात में मुकदमा दर्ज तो किया था। परन्तु उसमें नामजद आरोप और पैसे का कही भी जिक्र नहीं था। जिसकी वजह से मृतक के परिजन असंतुष्ट थे। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह लगभग 8 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक अमेठी मुसाफिरखाना मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
जाम की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर एस डी एम गौरीगंज राकेश कुमार और सी ओ लल्लन सिंह मौकास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजन और भीड़ को समझाने का कई बार प्रयास किये। अंतोगत्वा परिजनों की पांच सूत्रीय मांग पत्र तथा हत्या में शामिल तीनों नामजद अभियुक्तों का नाम मुकदमा में शामिल करने पर ही जाम खुल गया।

प्रमुख मांगों में मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि, कृषक दुर्घटना बीमा का तत्काल भुगतान, सरकारी नौकरी और विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ, पारिवारिक परिजनों की सुरक्षा तथा मुकदमें में प्रभावी कार्यवाही की मांग हैं, और हत्या में शामिल तीनों नामजद आरोपियों को विवेचना में शामिल करने की मांग की गई हैं।
प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों की मांगे स्वीकार करने के बाद शव का अंतिम संस्कार किये। मौकास्थल पर शांति बहाली और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अमेठी प्रीति तिवारी, कानूनगो लालमणि पाण्डेय, एसएचओ राहुल कुमार, अमर सिंह, विवेक सिंह, इंद्रेश कुमार, राजकुमार यादव, शिवाकांत पाण्डेय सहित कई थानों की पुरुष व महिला फोर्स मौजूद थी।

