वन माफियाओ ने काटे नहर विभाग के पेड़, वीडियो वायरल
1 min read

रायबरेली।
जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग में नहर विभाग के सरकारी पेड़ों को लकड़ी माफियाओं ने निशाना बनाकर कई पेड़ काट डाले जिसका वीडियो वायरल होने पर नहर विभाग में हड़कंप मच गया वही अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं। गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग में डलमऊ माईनर में उधनपुर के पास वन माफियाओं ने सांठगांठ कर कई बबूल के पेड़ काट डाले जिसका एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लकड़ी छोड़कर लकडकट्टे भाग गए I ग्रामीण जब सुबह मौके पर गए तो नहर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन सूचना मिलने के बाद भी नहर विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर जाना उचित नहीं समझा, वही क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नहर विभाग से सांठगांठ कर आए दिन नहर की पटरी पर खड़े पेड़ों को काटा जा रहा है I
इस संबंध में अभियंता रामचंद्र वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की सूचना मिली है मामले की जांच करवाएंगे तब आपको बताएंगे। इससे पहले भी नहर की पटरी पर कई कीमती पेड़ काटे जा चुके हैं लेकिन नहर विभाग कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा हैं I इससे साफ़ प्रतीत होता है कि नहर विभाग की संलिप्तता के चलते ही क्षेत्र में लकड़ कट्टों के हौसले बुलंद हैं।
वायरल वीडियो–