सांसद स्मृति ने संत-महात्माओं के लिए भेजा खाद्यान्न व जरूरी सामान
1 min read

अमेठी I केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी जी ने माघ मेला में कल्पवास करने जाने वाले संत-महात्माओं के लिए खाद्यान्न भेजा है। मंगलवार को उत्थान सेवा संस्थान के सुधांशु शर्मा जी बाबूगंज सगरा आश्रम पहुंचकर आश्रम के शिव मोहन तिवारी जी को जरूरी सामान सौंपा।
संत-महात्माओं के लिए 2.5 क्विंटल आटा, 2.5 क्विंटल चावल,25 किलो दाल, 25 किलो चीनी, एक बोरी आलू, नमक, 15 लीटर तेल,चाय की पत्ती, के साथ मसाला बाबूगंज सगरा आश्रम में सौंपा गया। इसके साथ ही आनन्द सेवा न्यास के मुकेश आनन्द जी को दीदी जी की ओर से भेजी गयी खाद्यान्न सामग्री 2.5 क्विंटल आटा,2.5 क्विंटल चावल,25किलो दाल,25 किलो चीनी,एक बोरी आलू,नमक,चाय की पत्ती,15 लीटर तेल,मसाला सौंपा गया ।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा ,सौरभ पांडे सुशील शुक्ला, राजा यादव सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।