राज्य मंत्री तक पहुंची धर्म परिवर्तन की शिकायत
1 min read

अमेठी।
मोहनगंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर मजरे ढोढनपुर मे धर्म परिवर्तन का विवाद राज्य मंत्री के सामने भी पंहुचा। धर्म परिवर्तन करने वाले युवक के पिता ने कूट रचित कागजात के सहारे आधार कार्ड बनाने वाले आधार केंद्र संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
सिंहपुर मजरे ढोढनपुर निवासी राकेश कुमार वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा के मुताबिक पुत्र राजेन्द्र कुमार को गांव लोगो ने बहला फुसलाकर शादी का लालच देकर बिना हमारी रजामंदी के हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म(मुसलमान) में परिवर्तन करा दिया है। राकेश के मुताबिक फर्जी कागजातों के जरिए आधार कार्ड बदलवाकर राजेन्द्र कुमार की जगह मोहम्मद यूसुफ और हमारे नाम के स्थान पर मोहम्मद अनवर करवा दिया है।
राकेश के मुताबिक ग्राम प्रधान,ब्लाक और तहसील के किन कागजातो के सत्यापन के जरिए मेरा और मेरे पुत्र का आधार कार्ड में नाम बदलकर हिंदू से मुसलमान कर दिया है। क्या पिता के बिना रजामंदी के आधार कार्ड पर उसका भी नाम हिंदू से मुसलमान हो सकता है। पुत्र को बालिग होने के नाते फैसले लेने का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन क्या आधार केंद्र संचालक मेरे पुत्र की वल्दियत बदलकर हिंदू से मुसलमान में परिवर्तित करने का संवैधानिक अधिकार रखते हैं ।
यदि नहीं तो महोदय किस स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सत्यापित किए गए कागजातों के जरिए केंद्र संचालक जावेद ने मेरे पुत्र के साथ साथ मेरा भी वल्दियत में नाम बदलकर धर्मपरिवर्तन कर डाला। पीड़ित ने राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सें गुहार लगाई कि जालसाज आधार कार्ड बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो समाज के डर से मुझ पति पत्नी को आत्म हत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मामले मे इंस्पेक्टर मोहनगंज ज्ञानचंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रकरण संज्ञान मे आया है, अधिकारियो के संज्ञान के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।