स्मृति ईरानी ने जरूरतमंदों के लिए भेजा यह सामान
1 min read

अमेठी/रायबरेली I केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी जरूरतमंदों के लिए कंबल व सब्जी बीज के पैकेट भेजवाया है। शनिवार को उत्थान सेवा संस्थान की ओर से सलोन विधानसभा के सूची मंडल के खौसतनहा ग्राम सभा में दो हजार कंबल व दो हजार सब्जी बीज के पैकेट के वितरण का शुभारंभ स्मृति इरानी के पति जुबिन इरानी जी ने सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता के साथ किया।
बगहा में नायन स्टेट इन्टरप्राइजेज का जुबिन इरानी जी ने सांसद प्रतिनिधि व सलोन विधायक अशोक कुमार के साथ मिलकर फीता काटकर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान की ओर से अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचाें विधान सभा क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल व सब्जी बीज के पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
शनिवार को सलोन विधान सभा क्षेत्र के खौसतनहा से जुबिन इरानी जी ने वितरण की शुरूआत की। गांव-गांव उत्थान सेवा संस्थान के लोग जरूरतमंदाें के बीच जाकर उन्हें कंबल व सब्जी बीज के पैकेट वितरित करेंगे। दीदी अपनी अमेठी को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए लगातार काम कर रही हैं I

