आख़िरकार इस पर भी प्रशासन का चला बुलडोजर
1 min read
रायबरेली I बेशकीमती जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हटवाया। लखनऊ-वाराणसी मार्ग स्थित मेन हाइवे के किनारे रोड की बेश कीमती लाखो रुपए की नगर पंचायत सलोन की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को नायब तहसील दार ने हटवाया। लखनऊ-वाराणसी मार्ग स्थित नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन गाटा संख्या 287 तहसील रिकॉर्ड में नवीन परती दर्ज है।
जिसे किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। नगर पंचायत सलोन के अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की शिकायत पर नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव तहसील व नगर पंचायत टीम के साथ शनिवार की शाम को अतिक्रमण वाले स्थल पर पहुंचकर जेसीबी चलवा कर कब्जा हटवाया।
इस मामले में नायब तहसीलदार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 287 तहसील रिकॉर्ड में नवीन परती दर्ज है। जिसे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। उस कब्जे को अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में अवैध कब्जा हटवाया गया। इस मौके पर लेखपाल बृजेश तिवारी, सलोन देहात के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू मौर्या, समेत तहसील व नगर पंचायत के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।