परिषदीय विद्यालय के जर्जर भवनों की नीलामी संपन्न
1 min read

अमेठी । स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र मुसाफिरखाना पर पूर्व नियत समय अनुसार विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों की नीलामी खंड शिक्षा अधिकारी एडीओ पंचायत तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक की देखरेख में सम्पन्न हुई।
मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में विकासखंड के जर्जर भवनों की नीलामी सुबह शुरू हुई जिसमें 18 भवनों के लिए आवेदन आये थे जिस पर अभ्यर्थियों ने खुली बोली लगाई । पूरी नीलामी प्रक्रिया सकुशल शांति प्रकार से संपन्न हुई । बतादे की परिषदीय विद्यालयों के कुल 22 जर्जर भवनों के लिए निविदा निकाली गई थी I
बाद में किसी अपरिहार्य कारणों से दो विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय मठा भुसंडा और प्राथमिक विद्यालय विश्रामराय को विभाग ने नीलामी से बाहर कर दिया शेष 20 जर्जर भवनों की नीलामी होनी थी जिसमें 18 भवनों की नीलामी के लिए अभ्यर्थी आए और नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई तथा दो जर्जर भवन जिसमें प्राथमिक विद्यालय पूरे विश्राम राय पर कोई भी अभ्यर्थी नहीं आया तथा प्राथमिक विद्यालय वरना पर एक ही आवेदन करने से प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी।