यूपी मा0 शि0 परि0 द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित
1 min read

प्रयागराज I
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं I यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज के सचिव दिव्य कांत शुक्ला कार्यक्रम जारी करते हुए विज्ञप्ति के माध्यम जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं मंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी I
प्रथम चरण 21 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी जिन मंडलों की परीक्षा होनी है I उनमे आगरा सहारनपुर बरेली लखनऊ चित्रकूट फैजाबाद झांसी आजमगढ़ देवीपाटन एवं बस्ती में आयोजित होंगे I वही दूसरे चरण में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होंगे I जिनमें वाराणसी प्रयागराज अलीगढ़ मेरठ मुरादाबाद कानपुर मिर्जापुर तथा गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले जिले शामिल है I
प्रयोगात्मक परीक्षाओं संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों आज की सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों पर उपलब्ध होगी I परीक्षाओं को को शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में संपादित करायी जायेगी I तथा उसकी संपूर्ण रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी I जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा I
हाई स्कूल के विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा ( आंतरिक मूल्यांकन) के अंक एवं नैतिक ,योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा ( विषय कोड -173) के प्राप्तांकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 23 जनवरी तक आनलाइन अपलोड किए जाएंगे I इस कार्य हेतु 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील हो जाएगी I
शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड परीक्षा लिखित की तिथि घोषित
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने समस्त संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जनपदों जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड परीक्षा लिखित की 16 जनवरी से 23 जनवरी के बीच में संपन्न कराने हेतु समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाए एवं उनके आयोजन के समय सतत अनुश्रवण भी किया जाए I