बढ़ती ठण्ड देखते हुए 12वीं तक स्कूल शनिवार तक बंद
1 min read

अमेठी। नये साल का तीसरा दिन शीतलहर जैसी स्थिति के बीच गुजरा।सूरज की किरणें धरती पर नहीं उतर पाई।न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया।परिषदीय स्कूलों मे सर्दियों की छुट्टी चल रही है।ठंड के कारण डीएम ने बारहवीं तक के विद्यालय भी शनिवार तक बंद करने के निर्देश दिए गये हैं।डीएम के आदेश के बाद डीआईओएस ने आदेश जारी किया।
मंगलवार को जिले तड़के घना कोहरा पड़ा और लोगों का घर से निकलना बंद हो गया। चौक-चौराहों पर नाम मात्र के ही लोग दिखे।दिन का अधिकतम पारा 20 रिकॉर्ड हुआ,जो सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस नीचे था।वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया।सर्दी के मौसम के तीखे सितम को देखते हुए जिले में छुटियां भी बढ़ा दी गई हैं। 12वीं तक के सभी स्कूलों 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।
शाम चार बजे तेजी से गलन बढ़ गयी। लोग दिन भर अलाव के सामने बैठे नजर आए।बूढ़े से लेकर युवा भी हाथ सेंकते नजर आए।जिले के अनेकों चौराहो पर प्रशासन द्वारा जलवाया जाने वाला एक भी अलाव नहीं दिख रहा है।सड़क पर बाइक से यात्रा करने वाले वालों की संख्या कम हो गई। लोग बाइक की यात्रा न करके डग्गामार साधन और ऑटो का उपयोग कर रहे है।हवाएं 8.3 फ़ीसदी की रफ़्तार से चली। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को दो सेंटीग्रेड गिरावट हो सकती है।