काशी डिपो बस खड़ी ट्रक से टकराई , दर्जन भर घायल
1 min read

अमेठी ।क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित मझगवां गांव के पास फोरलेन पर यात्रियों से भरी बस खड़ी ट्रक से टकराई जिसमे दर्जन भर लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस पीआरवी व एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजवाया ।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात कोतवाली क्षेत्र के मझगवां गांव के निकट फोरलेन पर खड़ी ट्रक से सुल्तानपुर की ओर जा रही परिवहन निगम की बस जा टकराई ।जिसमे बस पर सवार एक दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए एवं बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।सूचना पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने कोतवाली पुलिस एंबुलेंस व पीआरवी के वाहनों पर बिठाकर जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेजवाया ।
जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत एक यात्री की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।बताते चले कि परिवहन निगम कि जनरथ बस यूपी 78 एफटी 7181 लखनऊ से बनारस की तरफ जा रही थी कि कोतवाली क्षेत्र के मझगवां के पास खड़ी ट्रक से जा टकराई ।जिसमे बस पर सवार यात्री राजीव कुमार निवासी चिनहट लखनऊ अंकुर सैफ अली विजय सिंह यादव इफ्तिखार अहमद संतोष यादव जगदंबा प्रसाद सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए ।