प्रभु की बांसुरी की महिमा अपरम्पार है – चंदन गोस्वामी महाराज
1 min read

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित भक्ति धाम में चल रही सप्त दिवसीय वेणु गीत कथा में प्रख्यात भागवताचार्य व ठाकुर राधा रमण मन्दिर के सेवाधिकारी आचार्य चंदन गोस्वामी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी केवल वाद्य यन्त्र नहीं है,अपितु गोपियों के प्रेम का प्रमुख उद्घोषक है।
क्योंकि वंशी की मधुर ध्वनि को सुनते ही गोपियों के हृदय में प्रेम भक्ति का समावेश हुआ था।जिसका बखान श्रीमद्भागवत के दशवें स्कन्ध के 21 वें अध्याय में 20 श्लोकों में विस्तार से वर्णित है।
वैष्णवाचार्य चन्दन गोस्वामी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी में साक्षात स्वर साम्राज्ञी मां सरस्वती का वास है।साथ ही समस्त स्वर व राग-रागनियां उसमें विद्यमान हैं।इसीलिए उनकी बांसुरी की महिमा अपरंपार है।
इस अवसर पर ठाकुर श्रीराधा रमण मन्दिर के सेवायत वैष्णवाचार्य पद्मनाभ गोस्वामी, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, अनुराग गोस्वामी आदि उपस्थित के अलावा देश-विदेश के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।