AMETHI UPDATE : दबंगों के हौसले बुलंद, बाउंड्रीवॉल गिराकर कब्जा करने का प्रयास, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र ।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खेरौना (वृंदावन होटल के पीछे) स्थित एक कीमती भूखंड पर कब्जा करने की नीयत से दीवार गिराने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने अमेठी कोतवाली में नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सोमपुर मनकंठ निवासी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बहू मैत्री श्रीवास्तव के नाम गाटा संख्या 251 (रकबा 0.0041) का बैनामा करवाया था। इस भूमि का दाखिल-खारिज भी हो चुका है और सुरक्षा के लिए चारों ओर बाउंड्रीवॉल बनाई गई थी।
पीड़ित के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जब वे अपने सहयोगी के साथ प्लॉट पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। आरोप है कि विपक्षी जनार्दन मिश्रा और राघवेन्द्र प्रकाश मिश्र अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से उनकी बाउंड्रीवॉल गिरा रहे थे। दबंगों ने लगभग 30 फीट लंबी और तीन फीट ऊंची दीवार गिरा दी।
जब पीड़ित ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भद्दी-भद्दी गालियां दीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी नींव भरना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से बाहर के रहने वाले हैं और वर्तमान में अमेठी में ही निवास कर रहे हैं।
पीड़ित अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली प्रभारी को पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने और सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

