Samman Yatra : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी /शहीद सम्मान यात्रा का विधायक ने किया शुभारंभ
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
अमेठी की पवित्र भूमि से आज “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / शहीद सम्मान यात्रा” का ऐतिहासिक शुभारंभ गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह की अगवाई में बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में किया गया।
इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के अमर बलिदान को नमन करना, उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना एवं राष्ट्र के लिए अपने अस्तित्व और सम्मान की रक्षा के संकल्प को पुनः दृढ़ करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर एवं चंद्रभान यादव जी का माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत यात्रा को विधिवत रवाना किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में आरंभ हुई यह यात्रा अमेठी , मुरादाबाद, कानपुर, इटावा, बनारस, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बहराइच होते हुए अब पूरे प्रदेश में भ्रमण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, युवाओं एवं नागरिकों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करेगी। यह अभियान न केवल इतिहास के वीरों को याद करने का अवसर है, बल्कि समाज में एकता, देशभक्ति और कर्तव्यबोध की भावना को भी सशक्त करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
श्रीचंद्र तिवारी (जिला संयोजक), अब्दुल अनीश (तहसील अध्यक्ष), श्याम सुंदर गुप्ता (जिला कोषाध्यक्ष, अमेठी), मथुरा प्रसाद कोरी, तुलसीराम मौर्या, भगीरथ सिंह, जीतेन्द्र यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन स्थल पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा। सभी उपस्थित जनों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों और बलिदान के पथ पर चलने का संकल्प लिया।
यह यात्रा पूरे प्रदेश में शौर्य, बलिदान और राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ेगी।