Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

SP Inspection : शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा पर एसपी अमेठी ने किया पंडालों व रामलीला स्थलों का निरीक्षण

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट – लोक दस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र।

शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा पर्व को लेकर अमेठी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने जनपद भ्रमण के दौरान थानाक्षेत्र जायस में विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा थानाक्षेत्र जामो में स्थित मां विन्धवासिनी मंदिर गोगमऊ व रामलीला स्थल ग्राम पूरे कालीचरन पाण्डेय मजरे सरमे का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के उपरांत सभी पूजा पंडाल के समितियों, आयोजन समिति के अध्यक्षों व सदस्यों से समन्वय स्थापित कर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व मानक के अनुरूप पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी, फायर एक्सटिंग्विशर व सीसीटीवी कैमरा आदि उपकरणों का प्रबंध कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक जामो विनोद कुमार सिंह को आवश्यक आदेश निर्देश दिये तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों, युवाओं व ग्राम वासियों से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई ।

एसपी ने बालिकाओं को किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पमाला पहनाकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया एवं दुर्गापूजा/रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान/धन्यवाद स्वरूप अंगवस्त्र भेंट कर आभार और सम्मान व्यक्त किया गया ।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »