POLITICLE NEWS : पार्टी में संगठन और जिम्मेदारी सर्वोपरि – प्रदीप सिंघल
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र ।
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आज जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय के राजीव गाँधी सभागार में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने की। इसमें सभी ब्लॉक अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष, फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने कहा कि “पार्टी में संगठन और जिम्मेदारी सर्वोपरि है।” उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि हर कांग्रेसजन अपने आसपास की जनता के सुख-दुःख से सीधा जुड़ा रहे और उनकी समस्याओं को सांसद कार्यालय तक पहुँचाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते।
उन्होंने कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ताओं की सक्रियता है और जनता की आवाज़ बनना ही कांग्रेस कार्यकर्ता की पहली जिम्मेदारी है।श्री सिंघल ने बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मज़बूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “आज जब भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है, तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे बूथ-बूथ तक पहुँचें और जनता से सीधे संवाद करें।”
उन्होंने विशेष रूप से ध्यान दिलाया कि मतदाता सूची पर भी नज़र रखें और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि एक भी मतदाता, सूची से वंचित न रहे। बैठक में आगामी जनसंपर्क अभियान, सदस्यता विस्तार और संगठनात्मक कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता गांव-गांव तक कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को पहुँचाने के लिए सक्रिय रहेंगे। बैठक का संचालन शत्रुहन सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राज नारायण यादव की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में परमानंद मिश्रा, प्रवक्ता अनिल सिंह,तुलसीराम पासी, अजहरुल हक,रामदत्त यादव,शकील इदरिशी, सर्वेश सिंह,अकमल,मतीन,जगन्नाथ यादव,वीरेंद्र मिश्र, किरन देवी,महिला अध्यक्ष ममता पाण्डेय व युका अध्यक्ष शुभम सिंह, सेवा दल अध्यक्ष रामबरन कश्यप ने सम्बोधित किया वीरेंद्र सिंह राजा,सीमाभारती, कुलवंत सिंह,आशिफ छोटू अवनीश मिश्र,राछस अध्यक्ष सुमित तिवारी,सुरेश श्रीवास्तव,श्रद्धा सिंह, सौरभ मिश्र,विधानसभा प्रभारी,ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे