ROAD ACCIDENT : डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत
1 min read

रिपोर्ट – रजनीश सिंह
अमेठी, उप्र ।
जिले के थाना कमरौली क्षेत्र में बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जिसकी रास्ते मे मौत हो गई।
कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर स्थित कठौरा गांव के समीप घटना उस वक्त घटी जब मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दादरा गांव निवासी दीपक सिंह बाइक द्वारा किसी कार्यवश जा रहे थे अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर मे भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जिसकी रास्ते मे मौत हो गई। इस संबंध मे पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर आवश्यक कार्यवाई जारी है।