Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

HEALTH NEWS : PMPSE – उच्च जोखिम समूह गणना को लेकर हुई अहम बैठक

1 min read
Spread the love

REPORT BY SATISH SHUKLA

RAEBARELI NEWS।

टी0सी0आई0 फाउन्डेशन व जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद में चल रही लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अन्तर्गत जनपद के जिला चिकित्सालय रायबरेली के टेलीमेडीसिन सेन्टर में सामुदायिक सलाहकार समिति की प्रथम बैठक का आयोजन डा0 रिजवान, उप जिला क्षयरोग अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नवीन चन्द्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुपम शौर्य, समस्त परामर्षदाता आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एसटीआई, चिकित्साधिकारी एआरटी सेन्टर, नोडल अधिकारी एआरटी सेन्टर रायबरेली तथा टीसीआई फाउन्डेषन रायबरेली की कार्यक्रम प्रबन्धक तमन्ना आफरीन, काउन्सलर, एकाउन्टेट, आउटरीच वर्कर, पीयर एजुकेटर व स्टेकहोल्डर आदि उपस्थित रहे।

जनपद में उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से एच0आई0वी0/एड्स से सुरक्षा तथा बचाव हेतु लक्षित हस्तक्षेप परियोजना संचालित है। जिसके अन्तर्गत जनपद में सामुदायिक सलाहकार बोर्ड (कैब) का गठन करके उच्च जोखिम समूहों तथा उनके ग्राहकों की गणना करके जोखिम आंकलन करना है।

कैब के गठन का मुख्य उद्देष्य चयनित राज्यों में भौतिक स्थल पर और नेटवर्क ऑपरेटरों से संबद्ध यौनकर्मियों के उच्च जोखिम समूह और ग्राहकों के आकार का अनुमान लगाना तथा भौतिक स्थलों पर जाने वाले और नेटवर्क संचालकों से जुड़े यौनकर्मियों के ग्राहकों की प्रोफाइल को समझना है इसके साथ ही साथ पीएमपीएसई के दौरान आने वाली समस्याओं का निस्तारण भी करना है।

बैठक में पीएमपीएसई के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्याें के बारे में सभी सदस्यों को विस्तार से बतााया गया तथा विभिन्न प्रकार के प्रारूपों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक के अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »