ADG’s visit to Amethi : “अमेठी पुलिस को ADG की हिदायत – त्योहारों पर सुरक्षा में न हो कोई चूक”
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा आगामी त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अमेठी पुलिस के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ सुजीत पाण्डेय द्वारा आगामी त्यौहार स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम व जन्माष्टमी के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत गोष्ठी की गई।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा नवीन पुलिस लाइन गौरीगंज में रिक्रूट ट्रेनिंग सेण्टर का निरीक्षण किया गया तथा रिक्रूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरीगंज में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ को सलामी गार्ड द्वारा सलामी दी गई एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या प्रवीण कुमार व पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के द्वारा स्वागत किया गया ।
गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी की गई । गोष्ठी में अमेठी पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे । अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा आगामी त्यौहार स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम व जन्माष्टमी आदि पर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध की समीक्षा की गई।
भीड़ व संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं सतर्क निगरानी हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही, आईजीआरएस प्रकरणो के निस्तारण, विवेचनाओ आदि के निस्तारण के सम्बंध में निर्देशित किया गया ।
ADG द्वारा रिक्रूट ट्रेनिंग सेण्टर का निरीक्षण
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा नवीन पुलिस लाइन गौरीगंज में रिक्रूट ट्रेनिंग सेण्टर में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उन्हें पूर्णमनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने, अनुशासित जीवनशैली अपनाने हेतु बताया गया जिससे वे अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर सकें एवं बताया गया कि प्रशिक्षण से अनुशासन, समन्वय और टीम वर्क की भावना उत्पन होती है।
शरीर व मन स्वस्थ रहता है, आत्मविश्वास में वृद्धि होती है । पुलिस लाइन गौरीगंज के रिक्रूट ट्रेनिंग सेण्टर में रिक्रूट आरक्षियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ।
रिक्रूट आरक्षियों के साथ किया भोजन
निरीक्षण के दौरान बैरकों की साफ सफाई व क्लास रूम आदि का मुआयना किया गया । आरटीसी में आयोजित बड़ा खाना में द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के साथ बैठकर भोजन किया गया ।
IG रेंज अयोध्या का जामों थाने में औचक निरीक्षण, कहा – ऑल इस बेल”
अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा थाना कोतवाली जामों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नई नवेली महिला पुलिस चौकी में दौरान निरीक्षण महानिरीक्षक ने पूछा कि अभी तक कितने मामले आप लोगों के द्वारा सुलझाए गए हैं? इस पर जिम्मेदार लोगों ने 14 पारिवारिक मामलों को सुलह समझौता करवा कर निस्तारित कराने की बात कही।
दर्जनों की संख्या में महिलाएं पहले से ही बैठी थी इसका मतलब कि कहीं ना कहीं से यह भनक लग गई थी कि महा निरीक्षक आकस्मिक निरीक्षण करने आने वाले हैं।मौजूद महिलाओं से भी उन्होंने पूछा कि आप लोगों का कोई सुझाव या कोई शिकायत हो तो आप लोग बताएं।
फिलहाल महिलाओं में से किसी ने कुछ भी नहीं कहा क्योंकि यह लोग कोई फरियादी नहीं थी। उसके बाद थाने के ऑफिस की तरफ बढ़ गए कुछ संवेदनशील रजिस्टर मंगवा कर के पन्नों को उलट-पुलट कर देखा आने वाले त्योहारों के बारे में भी प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह से जानकारी ली।
चलते-चलते तिरंगा यात्रा के बारे में भी जानकारी किया तो प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हमारे यहां तिरंगा यात्रा अच्छी तरह से संपन्न हो गई है। इस तरह पुलिस महानिरीक्षक के आकस्मिक निरीक्षण में थाना कोतवाली जामों और महिला सहायता चौकी पर सब कुछ आल इज बेल पाया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज भी मौजूद रहे।