Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Tricolor Campaign : “15 अगस्त तक चलेगा तिरंगा अभियान, डीएम-एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा”

1 min read
Spread the love

 

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS।

हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चौहान और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में “हर घर तिरंगा अभियान-2025“ चलाया जायेगा। उन्होने बताया है कि जनपद में प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त तक, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक तथा तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त तक चलेगा जिसमें स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा से प्रेरित कला से सजाया जायेगा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेंगी, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन, सैनिकों एवं सिपाहियों को राखी एवं पत्र का प्रेषण किया जायेगा तथा सार्वजनिक स्थानों/बाज़ारों को तिरंगा के रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागों युक्त तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधि का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होने बताया है कि हर घर तिरंगा अभियान का द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक चलेगा, जिसमें तिरंगा महोत्सव’ के रूप में एक ही दिन ’तिरंगा मेला’ और ’भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉसर्ट’ का वृहद आयोजन किया जायेगा, तिरंगा महोत्सव’ का आयोजन मा0 जनप्रतिनिधियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। ’तिरंगा महोत्सव’ आयोजित किए जाने वाले प्रमुख स्थल पर ’तिरंगा मेला’ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश सरकार के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा ’सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों ’स्थानीय उत्पादों’ (ओडीओपी), तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं (खाद्य सामग्री/परिधान/वस्त्र/श्रृंगार सामग्री आदि) की बिक्री पर केन्द्रित तिरंगा मेला का आयोजन तथा मेले में तिरंगा प्रदर्शनी’ का प्रदर्शन भी किया जायेगा। जिसकी सेल्फी वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड की जायेगी।

वीआईपी कार्यक्रम के दिन, व्यापक जनभागीदारी के साथ, प्रसिद्ध और स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य ’तिरंगा संगीत कार्यक्रम ’का आयोजन किया जायेगा। जनपद के पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिकबलों, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, सिवल डिफैन्स, होमगार्ड्स एवं खेल विभाग आदि के सहयोग से तिरंगा बाइक रैली, तिरंगा साइकिल रैली’ का आयोजन किया जायेगा। तिरंगा रैलियों/यात्राएँः बृहद तिरंगे कपड़े के साथ तिरंगा रैलियों/यात्राओं का आयोजन सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों ब्लॉकों और पंचायतों में आयोजित किए जाएँगे, जिनमें स्कूली बच्चों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। तिरंगा और उससे सम्बन्धित वस्तुओं आदि की बिक्री को व्यापक रूप से प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय बाजारों में सौंदर्यपरक तिरंगा प्रकाश और सजावट किया जायेगा तथा जनपद में स्वयं सहायता समूहों, पी०डी०एस० दुकानों, खादी भंडारों और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण का प्रबंधन किया जायेगा।

इसी प्रकार उन्होने बताया है कि हर घर तिरंगा अभियान का तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसके मध्य सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बाँधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा नागरिकगण को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने झण्डा फहराने के नियम के सम्बन्ध में बताया है कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए, झण्डे को यदि सरकारी अवसर पर फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ सम्मान के साथ उतारना चाहिए।

निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर रखा जायेगा। झण्डा उतारने के बाद किसी के भी द्वारा फेंका नहीं जायेगा उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है तथा हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 4.50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष स्वयं सहायता समूह द्वारा झंडा निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है इसके अतिरिक्त खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा भी खादी के झंडे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सात्विक श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, डीआईओएस डॉ राजेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कृषि के क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाएं संबंधित अधिकारी -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) योजनान्तर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गवर्निंग बोर्ड की बैठक में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ अधिक से अधिक पात्र किसानों को दिलाएं जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

उन्होंने कहा कि जनपद के प्रगतिशील कृषकों को ऐसे अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण कराया जाए जहां किसी उद्यानीकरण के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी संचालित होते हैं जिससे कृषक अपनी फसल उत्पादन के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, आदि का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आय के स्रोतों में बढ़ोतरी कर सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं, समुचित संसाधनों की उपलब्धता, खाद्य सुरक्षा समूह का गठन, कृषक मेला, कृषक गोष्ठी, ग्राम स्तरीय, जनपद स्तरीय, राज्य स्तरीय, अंतर्राज्य स्तरीय कृषक भ्रमण, कृषक प्रशिक्षण, कृषक प्रदर्शन, प्रसार कार्मिक एवं वैज्ञानिकों का भ्रमण समय-समय पर आयोजित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का उद्देश्य समग्र उत्पादन, कृषक समूहों का गठन, खाद्य सुरक्षा समूह गठन व कृषक जिज्ञासाओं/समस्याओं का निराकरण करना है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप निदेशक कृषि सत्येंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रगतिशील किसान, पशुपालक स्वयं सेवी संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »