Elected Unopposed : बेसिक शिक्षा परिषद सहकारी समिति के पहले चुनाव में धीरेन्द्र, देवांशु और रमाकांत निर्विरोध निर्वाचित
1 min read

REPORT BY VK YADAV
AMETHI NEWS।
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों द्वारा अपनी आर्थिक दिक्कतों के हल के लिए बनाई गई बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहकारी समिति का पहला चुनाव गुरुवार को हुआ। चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए हैं।उप सभापति के पद पर भादर के शिक्षक देवांशु सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। सभी डायरेक्टरों ने सचिव रमाकांत मौर्य को कांटीन्यू रखा है।
सोसाइटी में सभी डायरेक्टरों के प्रयास से 5 वर्ष में 630 शिक्षक/शिक्षिकाओं को सदस्य बनाया गया।06 अगस्त को डायरेक्टर पद के निर्वाचन में 9 डायरेक्टर के पदों पर एकल नामांकन होने के कारण,समस्त डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित किये गए।जिसमें धीरेन्द्र प्रताप सिंह-तिलोई,डा०संजय कुमार-बहादुरपुर,अर्जुन मौर्य-बहादुर पुर, बृजराज शुक्ला-तिलोई,रेनू श्रीवास्तव-भेटुआ,देवांशु सिंह-भादर,गिरीश कुमार-शुकुल बाजार,जमशेद खान-जगदीशपुर,एवं अर्चना सिंह-गौरीगंज निर्वाचित हुए।07 अगस्त को सभापति/चेयरमैन एवं उप सभापति का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
जिसमें दोनों पदों पर एकल नामांकन प्राप्त होने पर धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई को सभापति/चेयरमैन पद पर एवं देवांशु सिंह ,प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भादर को उप सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।अब्दुल रसीद एवं श्रीराम सोनी बैंक प्रतिनिधि के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।चुनाव अधिकारी सन्दीप कुमार जायसवाल ने समस्त पदाधिकारियों को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रेषित किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह नव निर्वाचित सभापति/अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शीतला प्रसाद सिंह-संरक्षक चुनाव अधिकारी-सन्दीप कुमार जायसवाल ,रमा कान्त मौर्य-सचिव,राज किशोर सिंह-जिलाध्यक्ष,देवेन्द्र शर्मा-अध्यक्ष,एस०पी० सिंह,विभा सिंह-सहायक सचिव,सतीश चन्द्र प्रसाद-कम्प्यूटर आपरेटर,विजय सिंह,अनुराग सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।