Kisan Samman Nidhi : अमेठी के 2.68 लाख किसानों को मिला प्रधानमंत्री का तोहफा
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
‘पीएम किसान उत्सव दिवस’’ के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद वाराणसी से देश भर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की गई। इसी क्रम में जनपद अमेठी के 268288 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की धनराशि स्थानांतरित की गई। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण का वीडियो दिखाया गया एवं कृषि के सम्बन्ध में सम- सामयिक चर्चा की गयी।
जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला, विकासखण्ड भेंटुआ में मण्डल अध्यक्ष भाजपा निमिषा त्रिपाठी, विकासखण्ड भादर में सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, विकासखण्ड संग्रामपुर में ब्लॉक प्रमुख कल्लन देवी के प्रतिनिधि एवं भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देव नरायन तिवारी, विकासखण्ड जामों में जिला मीडिया प्रभारी भाजपा चन्द्रमौलि सिंह एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा मनोज कुमार, विकासखण्ड शाहगढ़ में ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, विकासखण्ड मुसाफिरखाना में जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रभात शुक्ला मौजूद रहे।
विकासखण्ड जगदीशपुर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा में विधायक सुरेश पासी , विकासखण्ड शुकुल बाजार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद, विकासखण्ड तिलोई में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, विकासखण्ड सिंहपुर में मण्डल अध्यक्ष भाजपा गौरव श्रीवास्तव, सत्य नरायण सिंह, विकासखण्ड बहादुरपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश सिंह एंव मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल यादव तथा विकासखंड अमेठी में खंड विकास अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके साथ ही जनपद के समस्त इफको सेन्टरों, पैक्स के साथ- साथ ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित पंचायत भवनों में किसानों को लाइव प्रसारण का वीडियो दिखाया गया। जनपद के ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवनों पर कृषकों की प्रतिभागिता कराकर पंचायत सहायकों, कृषि विभाग के कार्मिकों, पंचायती राज विभाग के कार्मिकों द्वारा लैपटॉप एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण का वीडियो दिखाया गया। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कर कृषि तकनीक की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थी गण व किसान बंधु उपस्थित रहे।