CRIME NEWS : मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश: 09 बाइक समेत 2 शातिर चोर गिरफ्तार
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाइकिलें एवं मोटरसाइकिल खोलने/काटने में प्रयुक्त 01 ग्लाइंडर मशीन व 01 बेल्डिंग मशीन के साथ 02 शातिर वाहन चोर भी गिरफ्तार किया है ।
थाना अमेठी पुलिस द्वारा डेढ़पसार के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी अन्तू की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, मोटरसाइकिल पर अपूर्ण नंबर प्लेट लगी होने के कारण संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे जिन्हें हिकमतअमली से घेर कर पकड़ लिया गया ।
नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल निवासी ग्राम ठेंगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रीतम वर्मा पुत्र मुरली वर्मा निवासी ग्राम भवानीपुर तलिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष बताया । मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस अपूर्ण नंबर प्लेट UP D7321 के कागज मांगने पर दिखा न सके ।
मोटरसाइकिल अपूर्ण नंबर प्लेट के विषय में पूछताछ करने पर मो0 सलमान व प्रीतम वर्मा ने बताया कि हम दोनों लोग मिलकर यह मोटरसाइकिल लगभग 15 दिन पहले मुंशीगंज रोड कस्बा अमेठी एचडीएफसी बैंक के सामने से चोरी किया था। दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों लोग मिलकर अमेठी व आसपास के कस्बों एवं पड़ोसी जनपदों रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलों की चोरियां करते हैं।
चोरी की हुई बाइकों को थाना क्षेत्र संग्रामपुर के मल्हूपुर में उमापुर मोड़ के पास प्रीतम वर्मा की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान पर ले आते हैं जहां हम दोनों मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट हटा देते हैं या नंबर मिटा कर, गाड़ियों के पुर्जे खोलकर अथवा काटकर अलग-अलग जगहों पर कबाड़ में बेच देतें हैं । इस मोटरसाइकिल के अतिरिक्त दो मोटरसाइकिलें व कई गाड़ियों के पुर्जे प्रीतम वर्मा की दुकान में रखे हैं ।
चोरी की 09 मोटरसाइकिलों एवं अन्य प्रयुक्त सामान बरामद
अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त प्रीतम वर्मा की दुकान से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिलें, 06 मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्ट्स ( 05 अदद मोटरसाइल की टंकी, 10 शॉकर, 06 चेचिस, 04 इंजन, 10 चेनकवर, 06 साइलेंसर, 05 सीट, 04 हैण्डल, 02 मडगार्ड आदि भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के पुर्जों) के साथ मोटरसाकिल के पुर्जे काटने/अलग करने में प्रयुक्त 01 ग्लाइंडर मशीन व 01 बेल्डिंग मशीन बरामद हुई।
कैसे करते करते थे घटना को कारित
दुकान से बरामद दोनों स्प्लेण्डरमोटरसाइकिलों के विषय में पूछने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि एक स्प्लेण्डर करीब डेढ़ माह पहले कस्बा गौरीगंज से तथा दूसरी स्प्लेण्डर करीब 02 माह पहले रेलवे स्टेशन गौरीगंज से चोरी किया था।
इसके अतिरिक्त बरामद अन्य खुले/कटे हुए पुर्जों के विषय में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोगों ने मिलकर जनपद अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ व सुलतानपुर से मोटरसाइकिलें चोरी किया था तथा बेचने हेतु मोटरसाइकिलों को खोलकर/काटकर उनके पुर्जों को अलग-अलग करके रख लिया था, यह पुर्जें व उन्हीं चुराई हुई मोटरसाइकिलों के हैं ।
मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में संबंधित थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं तथा बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उक्त मुकदमों में धारा 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

