Smriti Park : हिंदी साहित्य और संस्कृति को समर्पित होगा स्मृति स्थल
1 min read

REPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS।
हिंदी युग प्रवर्तक, गद्य परंपरा को आधुनिक स्वर देने वाले आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति को अक्षुण्ण रखने की दिशा में रायबरेली एक ऐतिहासिक पहल का साक्षी बनने जा रहा है। नगर पालिका परिषद रायबरेली एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति द्वारा संयुक्त रूप से कानपुर रोड स्थित राजघाट के निकट प्रस्तावित “स्मृति पार्क” एवं 10 फीट ऊँची आदमकद प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम कल, 2 जुलाई को सुबह 9 बजे होगा।
भूमि पूजन समारोह में अमेठी सांसद के.एल. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में होंगे। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल एवं संयोजक गौरव अवस्थी ने इसे महज मूर्ति स्थापना नहीं, बल्कि हिंदी भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का पवित्र संकल्प बताया है।
संयोजक गौरव अवस्थी ने बताया कि समिति विगत 28 वर्षों से सक्रिय है और आचार्य द्विवेदी की जन्मस्थली दौलतपुर (रायबरेली) को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराने के लिए सरकार से लेकर समाज तक लगातार रचनात्मक संवाद करती रही है।
स्मृति पार्क और प्रतिमा स्थल को भविष्य में हिंदी साहित्य के शोधार्थियों, विद्यार्थियों और साहित्य प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे रायबरेली की पहचान एक सांस्कृतिक और भाषिक धरोहर स्थल के रूप में भी सुदृढ़ हो सकेगी। समिति ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर और जिलेवासियों को आमंत्रित किया है।