Van Mahotsav Week : नवग्रह वाटिका की स्थापना कर जिलाधिकारी ने “वन महोत्सव सप्ताह” का किया शुभारंभ
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
“एक पेड़ मां के नाम”, पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2025 के अंतर्गत “वन महोत्सव सप्ताह” का शुभारंभ आज ट्रांजिट हॉस्टल गौरीगंज के परिसर में जिलाधिकारी संजय चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल व अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल चतुर्वेदी ने नवग्रह वाटिका की स्थापना कर किया।
नवग्रह वाटिका में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु ग्रहों से संबंधित पौधों जैसे आक, खैर, ढाक, गूलर, दूब, पीपल, कुश, लटजीरा व शमी के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है इस वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधों को लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील किया।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वनों को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान में विशेष ध्यान यह रखा जा रहा है कि जो वृक्ष रोपित किए जाएं उनको केवल रोपित करके ही उद्देश्य की पूर्ति न मान लिया जाए बल्कि उनका अधिक से अधिक संरक्षण भी जरूरी है इसके लिए सभी विभागों को इसमें शामिल करते हुए आज से इस अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है इसके साथ ही बृहद स्तर पर वृक्षारोपण के लिए शासन के निर्देश पर विशेष तिथि का निर्धारण किया जाएगा जिसमें पूरे जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता को समझाते हुए कहा कि विश्व में ऐसे तमाम देश हैं जहां पर्यावरण सिस्टम ठीक नहीं है वहां पर मनुष्यों को रहने व सांस लेने में भी काफी दिक्कत होती है लोग दोपहर में अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देना ही होगा, प्रकृति के निकट जाना ही होगा। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वन महोत्सव 1 से 7 जुलाई तक चलाया जाएगा।
इस बार लगभग 43.64 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य जनपद को दिया गया है जिसके अनुसार पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण करें, पौधों के महत्व को समझें तथा इनका संरक्षण करें।

