HOLI SPECIAL : वृद्धाश्रम में डीएम, एसपी और सीडीओ ने बुजुर्गों संग अबीर लगा कर खेली होली, वितरित किया मिठाई व गुझिया
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
होली के पावन अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने वृद्धाश्रम गौरीगंज पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ उल्लासपूर्ण होली मनाई।
अधिकारियों ने वृद्धजनों को अबीर-गुलाल लगाकर स्नेह और सम्मान प्रकट किया तथा उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद कर उनके स्वास्थ्य और देखभाल संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
बुजुर्गों को मिठाइयां वितरित कर अधिकारियों ने उनके प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता दर्शाई। डीएम निशा अनंत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी देखभाल व सम्मान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने भी बुजुर्गों के साथ समय बिताते हुए उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
प्रशासन की इस आत्मीय पहल से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी झलकी। यह आयोजन समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।