PROBLEM IN WORK : ग्रामीणों का आरोप, आरआरसी सेंटर निर्माण कार्य मानक के विपरीत
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
विकास खंड के सौना ग्राम पंचायत के आरआरसी सेंटर कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री बालू आदि का उपयोग किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मानक के विपरीत कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण और ईंट की जोड़ाई में बालू का उपयोग किए जाने से सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री और श्रमिकों ने बताया कि ग्राम प्रधान के निर्देश पर बालू से ईंटों की जोड़ाई की जा रही है।
ईंट की जोड़ाई में नाम मात्र सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। लगभग चार लाख रुपए की लागत से बनने वाले कूड़ा निस्तारण केंद्र में बालू आदि घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने की पूर्व प्रधान नईम सहित ग्रामीणों ने ब्लाक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन शिकायत के बावजूद आरआरसी सेंटर निर्माण कार्य की जांच करने कोई नहीं आया।
जिससे मनमानी तरीके से ग्राम प्रधान और सचिव की ओर से मानक के विपरीत निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।सूत्रों द्वारा ये भी ज्ञात हुआ है कि इसका निर्माण कर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा अपनी देख रख में करवाया जा रहा है
बोले एडीओ पंचायत
इस संबंध में एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग चार लाख रुपए की लागत से आरआरसी सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है।
आरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मानक के विपरीत निर्माण कार्य पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।