Drugs Seized______ अंतर्राज्यीय चार हेरोइन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,करोड़ों की हीरोइन बरामद
1 min read

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट /सर्विलांस टीम व दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ने चार अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर नहर पुलिया रक्सहां बाईपास के पास सघन चेकिंग के दौरान चार अंतर राज्य हेरोइन तस्करों को 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपए तथा एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण ग्राम का थवाल जिला इंम्फाल मणिपुर निवासी मुस्ताक पुत्र खैरूद्दीन, ग्राम उचीवा निवासी मोहम्मद अहमद खान पुत्र अब्दुल सलाम ,ग्राम मणिपुर निवासी रकीबुल हसन पुत्र मोहम्मद हफीजुद्दीन ग्राम ,मिर्चा थाना दिलदारनगर निवासी मोहम्मद कैस खां उर्फ गुड्डू पुत्र अब्बुलैस खां हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
अभियुक्तों ने बताया कि वे मणिपुर से माल लेकर गुड्डू के यहां देते हैं। जहां से अन्य राज्यों को माल सप्लाई किया जाता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दिलदारनगर पुलिस टीम स्वाट टीम, सर्विलांस टीम उपस्थित रहे। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद विधिक कार्रवाई उन्हें जेल भेज दिया।