CRIME NEWS : सऊदी से लौटा पति बना कातिल, पत्नी की हत्या कर भागा
1 min read

विशेष रिपोर्ट – रवि नाथ दीक्षित
प्रयागराज, उप्र।
प्रयागराज के गंगापार इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में सऊदी अरब से लौटा एक व्यक्ति अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह वारदात उसके मासूम बच्चों के सामने हुई। हत्या के बाद आरोपी पिता बच्चों को पड़ोसी के घर छोड़कर गायब हो गया।
आधी रात का झगड़ा बना खून-खराबे की वजह
गांव निवासी मुश्ताक मंसूरी के तीसरे बेटे अनवर उर्फ गोली (35) हाल ही में सऊदी से लौटा था। सोमवार रात करीब 1 बजे उसका पत्नी सलमा बानो (30) से किसी बात पर विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ने पर अनवर ने पत्नी की पिटाई कर दी और उसके बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सलमा की गर्दन पर गहरे दबाव के निशान मिले हैं। गला इतनी ताकत से दबाया गया था कि खून जम गया और उंगलियों के निशान साफ दिखाई दिए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बच्चों को पड़ोसी के घर छोड़कर भागा
पत्नी की हत्या करने के बाद अनवर ने अपनी 5 साल की बेटी फिजा और पांच माह के बेटे अब्दुल को उठाया और पड़ोसी कौसर दर्जी के घर पहुंचा। उसने कहा कि “बच्चे को दूध पिला देना, सलमा की तबीयत खराब है, मैं डॉक्टर बुलाने जा रहा हूं।” यह बोलकर वह दोनों बच्चों को वहीं छोड़कर भाग निकला। इस बीच बड़ी बेटी फातिमा को उसने दादा को जगाने भेज दिया।
अवैध संबंध पर शक जताया
घटना के बाद जब मृतका का मायका पक्ष गांव पहुंचा तो उन्होंने आरोपी अनवर पर दूसरी औरत से संबंध रखने का आरोप लगाया। मृतका की मौसी शबीना बेगम का कहना है कि आरोपी अक्सर ताबीज़-झाड़फूंक कराने में जुटा रहता था और इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन तनाव रहता था।
आरोपी फरार, मां हिरासत में
हत्या के बाद से अनवर, उसका पिता और जेठानी फरार हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसीपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
बच्चों को सौंपा गया ननिहाल
वारदात के बाद मृतका के तीनों मासूम बच्चों को मायके वालों के पास भेजा गया है। गांव का माहौल बेहद गमगीन है और लोग सदमे में हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि महज कुछ दिन पहले विदेश से लौटे युवक ने अपनी ही पत्नी को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।