CRIME NEWS ________ पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की टीम ने करोड़ों की चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
1 min read

अम्बेडकरनगर I अलीगंज प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा की टीम एवं लखनऊ एसटीएफ की टीम संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नेपाल से चरस लाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं पश्चिमी प्रांतों में सप्लाई करने वाले अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर गैंग के एक सदस्य सुनील पटेल पुत्र महावीर निवासी ग्राम भगीरथपुरा थाना बाणगंगा जिला इंदौर मध्यप्रदेश मूलनिवासी घाघर पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है I
मुखबिर की सूचना पर हकीमपुर के पास रुस्तमपुर हाईवे से गिरफ्तार कर कब्जे से करीब 65.4 किलो अवैध चरस (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 03 करोड़ 25 लाख रुपए) की बरामद की गई।
ज्ञात हो कि इस गैंग का एक सदस्य पूर्व में भी 18 जुलाई को करीब 4.60 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।