विवादों में घिर गई फिल्म “आदि पुरुष”…!
1 min read

हाल में रिलीज हुई फिल्म आग पुरुष को लेकर एक बार फिर देश में एक बार फिर बवाल मचा हुआ है फिल्म की कहानी स्क्रिप्ट डायलॉग वेशभूषा आदि को लेकर सवाल उठने लगे हैं बॉलीवुड एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है I इसी कड़ी में
हिंदू महासभा द्वारा फिल्म आदि पुरुष के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि इस फिल्म में सनातन धर्म, प्रभु श्री राम, सीता मैया, हनुमान जी, भगवा ध्वज का अपमान किया गया है I फिल्म का चित्रण, कलाकारों के भेषभूसा ,डायलॉग, शब्दों का चयन असल रामायण का गलत प्रस्तुतीकरण किया गया है I इससे प्रतीत होता है कि ये फ़िल्म सनातन धर्म को अपमानित करने के उद्देश्य से ही बनाई गई है I सनातन धर्म को अपमानित करने का कार फिल्म इंडस्ट्री लगातार चल रही है I किसी अन्य धर्म पर फिल्म बनाने की हिम्मत इन डायरेक्टरों में नहीं होती है I हिंदू महासभा के शशि चतुर्वेदी ने हजरतगंज कोतवाली में पहुंचकर आदि पुरुष फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर स्टार एवं संबंधित टीम के खिलाफ शिकायती पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है उनका कहना है की इस तरह की फिल्में देश के बाहर बैठे दुश्मन दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है जिससे फिल्म बनाकर सनातन धर्म को बदनाम किया जा सके इस अवसर पर सुमित कश्यप जगदीश जोशी राहुल सोनकर, सौरभ श्रीवास्तव, अशोक सिंह, विक्रम गुप्ता सहित दर्जनभर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे I
मनोज मुन्तशिर और ‘आदिपुरुष’ के निर्माता-निर्देशक ने दिया डॉयलॉग्स बदलने का आश्वासन……!
साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह के अभिनय से सजी फिल्म रिलीज के बाद से ही फिल्म में शामिल संवादों को एकर विवादों में घिर गई है लेकिन बॉक्सऑफिस की खिड़की पर इसका जलवा बरकरार है। ‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और हर उम्र के दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस फिल्म को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाते हुए टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के संवादों में बदलाव करने का फैसला किया। निर्मातागण इस फिल्म में शामिल कुछ संवादों पर फिर से विचार कर रहे हैं I यह सुनिश्चित करते हुए कि यह फिल्म के मूल सार के साथ प्रतिध्वनित हो और जो अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा। यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन के बावजूद, टीम प्रतिबद्ध है और कुछ भी उनके दर्शकों की भावनाओं और बड़े पैमाने पर सद्भाव से परे नहीं है।
आदिपुरुष को लेकर मनोज मुन्तशिर