Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

लोकतंत्र का गला घोटना और विपक्ष को डराना धमकाना देश के लिए नुकसानदेह – अजय राय

1 min read

 

अमेठी I
जिला मुख्यालय के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने बताया कि जनवरी में एक घटना हिडनबर्ग की हुई थी जिसमें एक पेपर रिलीज हुआ था जिसकी वजह से देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी का शेयर तेजी से गिरा I

उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये कैसे आये इन सवालों के जबाब में न तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता दे रहे हैं और न ही प्रधानमंत्री जी कुछ बोल रहे हैं I बल्कि कहा यह जा रहा है कि “अडानी (Adani) पर हमला भारत पर हमला है”
और इस मुद्दे को लगातार दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहां की आपने देखा होगा दुनिया में तानाशाहों की लम्बी सूची है I

चाहे हिटलर हो मसूलिनी हो सद्दाम हो गद्दाफ़ी से लेकर किंगजोंग तक इन लोगों के काम करने के ढंग से हम सभी परिचित हैं।
तानाशाह दो प्रकार के होते हैं I एक तो इस बात से डरता है की लोग उससे डरना कहीं बन्द न कर दे,दूसरा वह जो अपने विरोधियों के मुँह बन्द कराकर कुचल देना चाहते हैं I यही नही वह विरोधियों को रास्ते हटाने के लिए किसी स्तर तक जा सकते हैं I इस घटना से हम सब वाकिफ हैं I

उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा इसी प्रकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है I संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है I अपने विरोधियों का दमन करने के लिए किसी भी स्तर पर जा रहे हैं यह हमने देखा है I

उन्होंने कहा कि बीएस मुंजे आरएसएस (RSS) जो मसूलिनी से सीखने गए थे कि तानाशाही को किस प्रकार से लागू किया जा सकता है और आज जो हम अमृत महोत्सव प्रजातंत्र का अमृत काल मना रहे हैं I ऐसे में लोकतंत्र (Democrat) का गला घोटने की कार्यवाही और विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब ना देते हुए उसे अयोग्य घोषित करना उसे दबाना,डराना,धमकाना यह सब हो रहा है I यह देश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है I

हमारा देश प्रजातांत्रिक (Democratic) देश है और इसकी आजादी के लिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी है,लंबी लड़ाई लड़ी है I अगर लोकतंत्र पर आंच आएगी तो हम खामोश बैठने वाले नहीं है I पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है I विपक्षी दलों के लोग भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं I मेरा तो सीधा कहना है कि-“इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला लुटा कहां” I

श्री राय ने कहा कि जब अडानी पर सवाल पूछा जाता है तो भाजपा को तकलीफ क्यों होती है I इससे पूर्व राहुल गांधी जी ने प्रेस के माध्यम से सवाल पूछे थे आज वही सवाल लेकर मैं भी अमेठी में आपके माध्यम से पूछता हूँ ।

हमें सवालों का जवाब चाहिए कि वह 20 हजार करोड़ किसका है I शेल कंपनियां किसकी थी और जब कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे थे I जब 60 प्रतिशत तक गिर गया, तब हमारे एसबीआई (SBI) और एलआईसी (LIC) के पैसे किसके आदेश पर अडानी की कंपनियों पर लगाया जा रहा था।

यह बड़ा सवाल है ? जिनका जवाब आप के माध्यम से भाजपा सरकार से अमेठी चाहती है ।आज हम राहुल गाँधी जी को बचाने के लिए वार्ता नहीं कर रहे हैं I आज राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) देश के किसान,मजदूर,गरीब,नवजवानों तथा महिलाओं के साथ साथ आमजनमानस की आवाज बन चुके हैं ।

राहुल गाँधी जी ने 5 महीनों में लगभग 4 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो (BHARAT JODO) पदयात्रा कर मंहगाई,बेरोजगारी और समाज मे जो खाई है उसे पाटने के लिये यात्रा की है। सवाल राहुल जी का नही है बल्कि देश का है और सवाल इस बात का है कि प्रधानमंत्री जी का अडानी (ADANI) से क्या सम्बंध है?

आखिर जनता का पैसा एलआईसी(LIC) और एसबीआई (SBI) से लगा है और जो नुकसान हो रहा है उसकी जांच क्यों नही कराई जा रही?
हम डरने वाले नहीं हैं आज राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) की आवाज पूरे देश की आवाज बन गयी है। अंत में आप सबसे एक रोचक बात करूंगा की नीरव मोदी, ललित मोदी,मेहुल चौकसी जो पिछड़ी जाति से नहीं आते सरनेम लिखने से किसी की जाति का पता नहीं चलता है I

इसलिए भाजपा मुद्दे को भटकाने का काम ना करें पिछड़ों को लेकर भाजपा की सोच जगजाहिर है I यदि भाजपा पिछडो की हितैषी है तो जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई I यह केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए अडानी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सारी कवायद की जा रही है I इस अवसर पर पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला एवं जिला मीडिया प्रभारी एवं जिला कांग्रेस (KANGRES) के महामंत्री अनिल सिंह भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »