विकास खंड बाजार शुकुल का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
1 min read

अमेठी I
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज विकास खंड बाजार शुकुल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड परिसर में पुराने पेड़ों का मूल्यांकन करा कर उन्हें कटवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल को दिए।
इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड परिसर में आवासीय भवनों का निरीक्षण किया एवं भवनों की खिड़की व दरवाजे एवं भवन की रंगाई व पुताई करने के निर्देश दिए। वहीं विकासखंड परिसर में सोक पिट का निर्माण कराया जा रहा था, जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने एडीओ पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा लंबित शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कराने के निर्देश दिए I
वहीं उन्होंने सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण से पेंशन के लंबित मामलों व कन्या सुमंगला के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत गठित समूह के संबंध में जानकारी ली तथा अब तक किए गए भुगतान की स्थिति की समीक्षा किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकासखंड परिसर में राजकीय कृषि बीज भंडार का निरीक्षण किया एवं किसानों को वितरित किए गए बीज के संबंध में जानकारी ली I
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आदि शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल अंजलि सरोज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।