खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
1 min read

अमेठी I श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के मैदान में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई गई जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आज राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इसके उपरांत उन्होंने प्रदर्शनी में खादी से बने उत्पादों एवं अन्य उत्पादों के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल हम शहरों के बड़े बड़े मॉल की तरफ भागते हैं और महंगे कपड़े खरीदते हैं जबकि उससे अच्छे कपड़े इस प्रदर्शनी में उपलब्ध हैं जो की बहुत कम दाम में उपलब्ध हैं I हमें अपनी पुरानी संस्कृति की तरफ लौट कर आना चाहिए इस कार्य में खादी ग्रामोद्योग विभाग अच्छी भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने खादी से बने कपड़ों का इस्तेमाल करने की अपील किया साथ ही प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों का प्रयोग करने को कहा। मिट्टी से बने बर्तन व अन्य उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री जी ने प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा जिससे आम नागरिक को प्रदर्शनी की जानकारी हो सके। राज्य मंत्री जी ने खादी ग्रामोद्योग अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में जो भी स्टॉल लगवाए गए हैं उनका लाभ जन सामान्य को मिल रहा है I
माटी कला योजना अंतर्गत बने उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है मिट्टी से बने बर्तन में खाने पीने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है। इसके पश्चात राज्य मंत्री जी ने 13 लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक, 5 लाभार्थियों को दोना/पत्तल बनाने की मशीन तथा 1 लाभार्थी को दीया बनाने की मशीन का वितरण किया। वही कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने राज्यमंत्री को पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह के रूप में गांधीजी का चरखा भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी”, ब्लॉक प्रमुख तिलोई के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार पांडे, सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग सेवा संस्थान कुशीनगर पंकज पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जन सामान्य मौजूद रहे।