Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

मंजिलें खुद तय की और रास्ते भी खुद बनाए – रीता सिंह

1 min read

नई दिल्ली I

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को दिल्ली एन.सी.आर क्षेत्र में सम्पर्क क्रांति परिवार के शक्ति शिखर सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बेंगलुरु से रीता सिंह उपस्थित हुईं I अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 18 मार्च को दिल्ली एन.सी.आर क्षेत्र में सम्पर्क क्रांति परिवार के शक्ति शिखर सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बेंगलुरु से वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार, जिया साहित्य मंच की अध्यक्ष रीता सिंह उपस्थित हुई।

वह हिंदी साहित्य के प्रचार – प्रसार में पूर्णतया समर्पित हैं । उनके लेख और कविताएं अक्सर देश के सुरक्षा बलों को समर्पित होते हैं । विशिष्ट अतिथि के रूप में रीता सिंह को अंगवस्त्र पहनाया गया व प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया ।
इस भव्य राष्ट्र शक्ति शिखर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, राजस्थान हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका, दुबई, लंदन, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और मारीशस आदि देशों से प्रभावशाली महिलाओ ने सम्मेलन में भाग लिया ।

अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि रीता सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन उन महिलाओं है ,जिन्होंने मंजिलें खुद तय की और रास्ते भी खुद बनाए हैं I स्त्री जीवन पुरुष जीवन के अपेक्षा ज्यादा सहर्ष शील होता है I स्त्रियों पर सामाजिक व पारिवारिक दबाव पुरुषों के मुकाबले अत्यधिक होता है I सामाजिक रुप में स्त्रियों को स्वतंत्रता कम दी जाती है I जबकि पुरुष पारिवारिक व सामाजिक दोनों प्रकार से स्वतंत्र होते है ,जबकि एक पुरुष बिना स्त्री के अधूरा है I

हमें इन बातों को ध्यान देना होगा कि स्त्री हो या पुरुष सब को जीवन जीने का हक होता है I सब अपने मर्जी सी जीवन जी सकते है। इन्हीं संघर्षों के बीच से निकलकर विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने मंजिलों को पाया है, ऐसी ही नारियों का यह शिखर सम्मेलन आज हो रहा है जो कि नारी शक्तियों के लिए सम्मान और गौरव की बात है ।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन उद्योगपति अतुल मंगल महिला उद्यमी समाज सेविका शिखा मंगल रहे। समारोह के उद्घाटन कर्ता के रूप में पद्मश्री कमलिनी अस्थाना, पद्मश्री नलिनी अस्थाना, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं उद्योगपति कमल पोद्दार थे। सम्मेलन की अध्यक्षता सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा ने की ।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर पार्श्व गायिका पद्मश्री सोमा घोष. अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पद्मश्री अहमद हुसैन, पद्मश्री गोहम्मद हुसैन, निम्स यूनिवर्सिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शोभा तोमर, विख्यात पंजाबी पॉप गायक शंकर साहनी, विख्यात ज्योतिषाचार्य टैरो कार्ड रीडर, डॉक्टर वाई राखी ,वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री जयश्री अरोरा, सतमोला ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन उद्योगपति अनिल मित्तल, दिल्ली लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीर सिंह, लंदन से सुपरमॉडल, शिक्षाविद मिसेज यूनिवस 2022 प्रोफेसर डॉक्टर परीन सोमानी, उत्तर प्रदेश कल्चर फोरम के अध्यक्ष आचार्य दीपक दुबे रहे ।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान उदयपुर की पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी, गुजरात सूरत से विख्यात प्रेरक वक्ता फाल्गुनी नानावती, कर्नाटक बेंगलुरु से वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार रीता सिंह, आकाशवाणी दिल्ली की वरिष्ठ उद्घोषिका प्रीती मोहन, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल दिल्ली की संस्थापक माया गुप्ता, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता अशोक चौधरी, अखिल वेद,

वरिष्ठ शिक्षाविद साहित्यकार सुनीता सिंह, रांची झारखंड से वरिष्ठ लेखिका पुष्पा सहाय, जयपुर राजस्थान से योग गुरु सौंदर्य विशेषज्ञ डॉक्टर अनिता सचदेवा, उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद से समाज सेविका रमा अग्निहोत्री, विख्यात गजल सूफी गायिका सुमन देवगन, सोनीपत हरियाणा से वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. तिथि जैन   वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. मंजू गुप्ता, जयपुर राजस्थान से उद्योगपति समाजसेवी राधेश्याम शर्मा, दिल्ली की विख्यात पशु संरक्षक रेखा वोहरा. समाजसेवी हरविंदर सलूजा, एनएसजी कमांडो एवं विख्यात चित्रकार कमल कुमार रहें । । कार्यक्रम व संचालन आकाशवाणी दिल्ली की वरिष्ठ उद्घोषिका मीना जैन ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »