राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने महिलाओं के साथ किया संवाद
1 min read

अमेठी I राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला ने आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह व महिला ग्राम प्रधान के साथ संवाद एवं पोषण किट/लैपटॉप/प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। प्रारम्भ में उन्होने सहभागिता योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को दी गई गायों को गुड़ खिलाया एवं बाल विकास व महिला कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इसके उपरान्त उन्होने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। राज्य मंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान महिला प्रधान, स्वयं सहायता समूह की महिला, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका के साथ संवाद किया एवं अपने विचार भी व्यक्त किए।
इस अवसर पर राज्यमंत्री व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत 1 बच्चे को लैपटाप का वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत 5 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत 5 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य अंतर्गत 5 लाभार्थियों एवं विधवा पेंशन योजना के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि नारियां सशक्त रहे, मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्वावलम्बन की भावना से ओत प्रोत रहे, वह सुरक्षित रहे और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे। नारियों अपने आपको कभी कमजोर न समझे, महिलायें अपने काम खुद करें दूसरों पर निर्भर न रहे, एक आत्म विश्वास जागृत करके ही हम समाज में कुछ नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते है। महिला ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें, महिलाओं की समस्याओं को सुनों एवं उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करायें। महिला ग्राम प्रधान को स्मार्ट प्रधान बनना है। महिलायें बच्चों को स्वच्छ और ताजा खाना खिलाये जिससे बच्चे स्वस्थ्य रहे। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र रोज खोले जायें तथा प्री-नर्सरी के रूप में चलाये जाये।
आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले हर बच्चे को संस्कार देने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की है। उन्होने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और बेटे और बेटी को उत्तम चरित्र की शिक्षा अवश्य दें। इसके उपरांत राज्यमंत्री ने नंदघर दरपीपुर, वन स्टॉप सेंटर गौरीगंज, जगदीशपुर स्थित निर्माणाधीन पोषाहार टीएचआर प्लांट का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।