विधायक की शिकायत पर हुई जांच, प्रधान व सचिव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
1 min read
अमेठी । विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह ने नियम 51 के तहत विधानसभा में जामो विकासखंड के ग्रामसभा सूखी बाजगढ़ का मामला उठाया तो प्रशासन हरकत में आ गया। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने नियम 51 के तहत विधानसभा अध्यक्ष के सामने सूखी बाजगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन में भारी धांधली की बात रखी I
जिसको संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सरकार ने इसकी जांच कराई जांच में ग्राम प्रधान सूखी बाज गढ़ छेदीलाल व सचिव आशीष रंजन अनियमितता के दोषी पाए गए।
खंड विकास अधिकारी जामो ने आज जिलाधिकारी अमेठी के आदेश के क्रम मे जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान छेदीलाल और सचिव आशीष रंजन के खिलाफ जामों थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी। विकास क्षेत्र जामो अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में आवास के लाभार्थियों की पात्रता की जांच करने गई टीम को स्थलीय निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर प्रधान व पंचायत सचिव पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।जांच टीम को कुल 259 लाभार्थियों की पात्रता सूची में 185 पात्र मिले वही 74 अपात्र मिले ।
आवासों में अनियमितता की शिकायत पर पात्रता की स्थलीय सत्यापन को पहुंची टीम ने जामों विकास क्षेत्र के गांव सूखी बाजगढ़ में आवास के लाभार्थियों की पात्रता सूची में अपात्रों को लाभ पहुंचाने का मामला उजागर हुआ ।
परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अमेठी जिला विकास अधिकारी व उपायुक्त स्वत:रोजगार अमेठी ने आवास की पात्रता सूची में शामिल 259 लाभार्थियों की पात्रता का स्थलीय सत्यापन करने पहुंची थी ।
जांच टीम को स्थलीय निरीक्षण में 185 लाभार्थी पात्र मिले तो वही 74 लाभार्थी अपात्र घोषित किए।जांच में 74 अपात्र मिले लाभार्थियों में से 16 को पहली किश्त जारी नही हुई है वही 58 अपात्र मिले लाभार्थियों को पहली /दूसरी किश्त जारी होने का मामला सामने आया।
जांच टीम ने प्रकरण में ग्राम प्रधान छेदीलाल व पंचायत सचिव आशीष रंजन को दोषी करार दिया।रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ सचिदानंद प्रसाद की तहरीर पर दोषी पाए गए प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई।