शिक्षक ने युवती के साथ किया दुराचार , मुकदमा दर्ज
1 min read

अमेठी।
मोहनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय कोंची में तैनात अध्यापक के द्वारा एक युवती के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय कोंची में तैनात शिक्षक अनीस अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी रस्तामऊ थाना मोहनगंज ने बीते सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल के बगल में रहने वाली पीड़ित युवती को पीने के लिए पानी मांगने के बहाने स्कूल में बुलाया और अकेले का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ दुराचार किया ।
आरोपी ने पीड़िता को यह बात किसी से न बताने की धमकी भी दी। ग्रामीणों की तो माने आरोपी शिक्षक कई बार अन्य लड़कियों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। घटना के बाद से आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार है । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को ढूंढना शुरू कर दिया है।
बोले अधिकारी…..
आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज धीरेंद्र कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की तहरीर मिली है आरोपी शिक्षक के विरुद्ध दुराचार का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपी की तलाश की जा रही है।उधर खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।