पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, पांच की मौत
1 min read

सुल्तानपुर I जिले के अखंड नगर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा होने की खबर है जिसमें दिल्ली से लौट रहे बिहार के परिवार के 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई I यह हादसा रविवार को दोपहर के समय हुआ जब कार कंट्रक्शन में लगा डंपर पीछे से घुस गई I घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई I वही जिला अधिकारी जसप्रीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंच चुके हैं I
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हाईवे पर दिल्ली से ये परिवार बिहार के रोहतास जिले के लिए वापस अपनी कार स्विफ्ट डिजायर से लौट रहा था I बिहार के सलीम के साढ़े तीन महीने के पुत्र एहसान का इलाज कराने एम्स दिल्ली ले गए थे I जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, वहीं से यह सभी वापस आ रहे थे I पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रास्ते में ही सड़क हादसे से पहले ही एहसान की मौत हो गई थोड़ी ही देर बाद यह सभी सड़क हादसे का शिकार हो गई I
मरने वालों में तीन महिला व दो पुरुष
घटना में मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई I जिस समय घटना हुई थी डंपर किनारे खड़ा था और कार पीछे से डंपर में टकरा गई थी I पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं जिनमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है I
सासाराम के रहने वाले हैं सभी मृतक
हादसे में मारे गए लोग सासाराम के रहने वाले हैं मरने वालों में एहसान की मां साइना खातून (37) पत्नी गुड्डू, भाई साहिल खान(19) पुत्र गुड्डू, नानी जमीला (55)पत्नी जमाल ,मामी रुखसार (31) पत्नी सलीम, ड्राइवर शाहरुख निवासी गण सासाराम, बिहार के रूप पहचान हुई है I
जिलाधिकारी के उवाच
जिलाधिकारी जसप्रीत कौर ने बताया कि डंपर में कार की टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस को शवों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी I कार बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई है I शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है I