स्मृति को अपने बीच पाकर पीड़ित परिवारों के छलक पड़े आंखों से आंसू
1 min read

अमेठी।
शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ एयरपोर्ट से कार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए करीब 12 बजे क्षेत्र के भद्दौर गांव पहुंची जहां उन्होंने गत 27 फरवरी को हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक पूर्व प्रधान बृजेश यादव व स्थानीय तहसील में तैनात संग्रह अमीन सुरेश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।इसके बाद वे सीधे पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।वही दोपहर 12 :20 बजे उनका काफिला निजामुद्दीनपुर गांव पहुंचा जहां उन्होंने 03 दिसंबर 2021 की रात में घर के बरामदे में सोते समय ग्राम प्रधान गुरु शरण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी , उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।
दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची स्मृति इरानी
स्थानीय सांसद व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सबसे पहले क्षेत्र के भद्दौर के पूरे सधई राय गांव पहुंची जहां उन्होंने गत 27 फरवरी की देर शाम मुसाफिरखाना से अपनी बुलेरो जीप से घर जा रहे राजस्व विभाग के संग्रह अमीन सुरेश यादव व उनके भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश यादव की दादरा गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के समीप ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने हत्याकांड में मृतक पूर्व प्रधान बृजेश यादव व उनके चाचा सुरेश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इसके बाद वे सीधे परिजनों के बीच पहुंची ।उन्होंने परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि वे परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेंगी ।स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग किया जायेगा ।लगभग 10 मिनट तक पीड़ित परिजनों से बातचीत करते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया ।
पूर्व प्रधान के परिजनों से मिली स्मृति इरानी
भद्दौर से निकलने के बाद स्मृति इरानी का काफिला पगडंडियों के सहारे करीब 12 :20 बजे दोपहर निजामुद्दीनपुर गांव पहुंचा जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिवंगत प्रधान गुरु शरण यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए परिजनों से मुलाकात किया।गौरतलब रहे कि वर्ष 2021 में 03 दिसंबर को घर के बरामदे मे सोते समय रात में बदमाशों ने ग्राम प्रधान गुरु शरण यादव की हत्या कर दी थी।
पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की स्मृति इरानी से की गुहार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जानकारी देते हुए मृतक प्रधान के पुत्र नरेंद्र यादव ने बताया कि तत्कालीन एडीएम राज कुमार द्विवेदी व एएसपी विनोद पांडेय ने आश्वासन दिया था कि परिवार की सुरक्षा के लिए दो शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएंगे जो 15 महीने बाद भी नही मिला है।परिजनों से मुलाकात के दौरान स्मृति ईरानी ने परिवार के सदस्य 82 वर्षीय संतराम यादव को आंखों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली बुलाया है।करीब 20 मिनट तक परिजनों के बीच रही स्मृति ईरानी ने परिजनों के अनुरोध पर बरामदे मे ही बैठ कर पानी पिया ।12 :39 पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला बहुचर्चित मुसाफिरखाना पारा मार्ग से गुजरते हुए मुसाफिरखाना कस्बे से होते हुए आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गया।
शोक संवेदना प्रकट करने पूर्व विधायक के आवास पहुंची
मुसाफिरखाना से निकलने के बाद स्मृति ईरानी का काफिला विकासखंड जामों के अचलपुर गांव में पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह के आवास पर पहुंची I जहां उन्होंने उनकी बहू डॉ सुनीता सिंह पत्नी राजेश सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों को ढाढस बंधाया I बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही बीमारी के चलते निधन हुआ था I इसके बाद स्मृति ईरानी का काफिला अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय गौरीगंज के लिए निकल पड़ा I
पूर्व प्रमुख के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया
गौरीगंज विकासखंड से प्रमुख रहे एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयनारायण तिवारी के निधन पर स्मृति ईरानी गौरीगंज उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया I तथा चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी I