मासूम को रात में आते हैं शिक्षक की पिटाई के सपने
1 min read
अमेठी । जामों थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल के एक शिक्षक की ओर से आयांंश नामक एक छात्र की पिटाई का मामला दो दिन से सोशल मीडिया में सुर्खियों में है। ट्विटर पर हुई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस छात्र के परिजनों से वार्ता कर मामले को निपटाने की कोशिश में लगी हुई है।
कोतवाली अंतर्गत एक निजी स्कूल के टीचर द्वारा मासूम छात्र के साथ मारपीट व डराने भमकाने का मामला सामने आया है।शुक्रवार को पीड़ित छेदी प्रसाद पुत्र स्व रामदास द्विवेदी निवासी पूरे गौरीशंकर मजरे राजामऊ ने निजी स्कूल के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है जिसमे विद्यालय प्रशासन और टीचर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है कि आयांश उर्फ हरिओम मेरा नाती है जो कक्षा पांच में पढ़ता है।
टीचर अमन टंडन ने मासूम छात्र को किसी बात को लेकर मारपीटा, ब्लैक बोर्ड पर लड़ाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित तथा घर में घुसकर परिजनों को भी मारने पीटने की बात कही।पीड़ित ने बताया कि मेरे पोते आयांश को मानसिक और शारीरिक रूप से चोटे आई।मासूम छात्र को टीचर द्वारा मारने पीटने का स्वप्न रात में सोते समय दिखाई देता है।जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।मासूम छात्र पढ़ाई छोड़ने की बात कह रहा है।
जिससे मैने अपने पोते को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया हैं।आनन फानन में थाना प्रभारी विवेक सिंह ने उप निरीक्षक संजीव कुमार को जांच सौंपी दी।पीड़ित छात्र के परिजन व स्कूल के प्रबंधक थाने उपस्थित हुए और वार्ता की गई।
जिसमें पीड़ित परिजनों द्वारा यह अपेक्षा की गई की स्कूल के प्रबंधक और टीचर मासूम छात्र से मिल ले तो छात्र सामान्य हो जायेगा। कोई कार्यवाही नहीं चाहते।स्कूल प्रबंधक व टीचर की सहमति व्यक्त की गई।थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में प्रताड़ना व मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है।