केंद्रीय टीम ने जाना फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का हाल
1 min read
अमेठी I जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विगत 27 फरवरी से समूहिक दवा सेवन का अभियान चलाया जा रहा है । अभियान की गुणवत्ता व इसके सफल संचालन के लिए भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों व छात्रों से दवा सेवन की जानकारी ली । साथ ही टीम ने संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिया ।
भारत सरकार से आयी टीम के सदस्य डॉक्टर निश्चय केसरी व डीएन गिरी ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का जायजा लिया । अभियान की बारीकियों को जानने के लिए टीम ने पहले जिले स्तर पर दस्तावेजों का निरीक्षण किया फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना के पिंडारा गांव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ के नौगोडिया गांव में तथा दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर के महेशपुर गांव व महेशपुर प्राथमिक विद्यालय में भ्रमण कर ग्रामीणों एवं छात्रों से दवा सेवन की जानकारी ली ।
उन्होंने लोगों से कितने प्रकार की दवाएं खिलाई गयी हैं और दवा सेवन से क्या लाभ होगा जैसे सवाल भी पूंछे । टीम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा गर्भवती , दो साल से छोटे बच्चे व गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को खिलानी है ।
6 मार्च तक चलेगा अभियान –
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल संचारी रोग डॉ राम प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 6 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 84 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर लिया है । उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने किसी भी कारण से अब तक फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं किया है I
वह खुद व अपने परिवार को फाइलेरिया से बचाने के लिए अभियान के दौरान दवा का सेवन अवश्य कर लें ।भ्रमण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार, अधीक्षक डॉक्टर सुनील यादव, मलेरिया इंस्पेक्टर वीके सोनी,प्रदीप मिश्रा बीसीपीएम अनिल कुमार व बीएचडब्ल्यू आदि उपस्थित रहे।