अमेठी में दोहरे हत्याकांड की गूंज विधानसभा पहुंची
1 min read
लखनऊ I
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत चाचा और भतीजे की गोली मारकर सोमवार की देर शाम हत्या कर दी गई थी I जिसे लेकर गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया था कि आपकी बात विधानसभा में उठाऊंगा I
मंगलवार की सुबह जब सदन चालू हुआ 56(3) के तहत सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इस दोहरे हत्याकांड की घटना का विधानसभा में जिक्र किया और उन्होंने मांग की आईएएस या अधिकारी के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाए I सदन में बोलते हुए गौरीगंज सपा विधायक ने कहा कि सरकारी कर्मचारी सुरेश यादव एवं पूर्व प्रधान तथा वर्तमान प्रधान के पुत्र की बीती रात घर जाते समय दादरा के पास बोलेरो रोककर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी I
प्रशासन पर विधायक ने उठाए सवाल
उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया कि विगत 4 साल पहले भी सुरेश यादव पर हमला किया गया था,जिसे गोली लगी थी लेकिन ट्रामा सेंटर में इलाज से ठीक हो गया था I उसके बाद प्रधान पद के चुनाव के दौरान भी वहां मारपीट की घटना हुई थी I जिसमें एक अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति मारा गया था, सात-आठ लोग घायल भी हुए थे I उस पीड़ित परिवार के साथ सहयोग में सुरेश यादव खड़ा हुआ था I जिसके चलते उसके खिलाफ स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था I
श्री सिंह ने सदन को बताया कि मृतक सुरेश यादव ने तीन बार शस्त्र लाइसेंस के लिए फाइल भरा लेकिन डीएम कार्यालय के पहुंचने के बाद निरस्त हो गई I हमने भी जिस फाइल की पैरवी की थी I उन्होंने सदन के माध्यम शासन से सवाल पूछा कि जिस व्यक्ति पर तीन-तीन बार अटैक हो चुका है I उसके बाद भी उसका लाइसेंस क्यों नहीं बनाया गया !
घटना की निष्पक्ष जांच वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में कराने की मांग
राकेश प्रताप सिंह ने सदन से मांग किया कि शासन के किसी वरिष्ठ आईएएस या आईपीएस के नेतृत्व में 3 सदस्य जांच टीम गठित की जाए I जैसे मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके श्री सिंह ने सरकार से सदन के माध्यम से मांग किया कि पीढ़ी सुरेश यादव के बच्चे छोटे हैं I उनके लालन-पालन के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए की मदद दी जाए साथ ही एक सरकारी नौकरी भी दिलाई जाए I जिससे परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके I
सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री का जवाब
राकेश प्रताप सिंह के द्वारा सदन में मामला उठाने पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है I दोनों पक्षों में पहले से रंजिश बताई गई है जिसके कारण ऐसा हुआ है I पुलिस ने मृतक के भाई दुर्गेश यादव की तहरीर पर अपराध संख्या 30/ 2023 के 147,148,149,302 आईपीसी की धारा के तहत जलालुद्दीन मोइनुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन राहुल यादव पुत्र ओमप्रकाश संजय यादव पुत्र ओमप्रकाश व बशीर खान एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है I
श्री खन्ना ने सदन को आश्वस्त किया कि राकेश प्रताप सिंह विधायक की मांग पर एक वरिष्ठ आईपीएस व एडिशनल एसपी के नेतृत्व में मामले की जांच कराई जाएगी जिससे मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो सके I