सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और बागेश्वर धाम के विरुद्ध टिप्पणी मामले ने पकड़ा तूल
1 min read

अमेठी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही बागेश्वर धाम के प्रख्यात कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।थाना शिवरतनगंज पुलिस ने गुरुवार को भाजपा नेताओं की तहरीर पर भीम आर्मी के एक पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गांव लौली निवासी आशीष श्रीवास्तव पुत्र रामदेव ने गुरुवार को स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ पुलिस को सौंपी गई तहरीर में लिखा है कि बीती बीस फरवरी को भीम आर्मी के पदाधिकारी दीपक पुत्र मोल्हेदास निवासी जगतपुर थाना शिवरतनगंज के द्वारा दीपक वाइस फेसबुक आईडी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बारे में अभद्र टिप्पणी की गयी है I
जिसके कारण हम सब भाजपा पदधिकारीयो की भावना आहत हुई हैं जिसके स्क्रीनशाट भी मेरे पास मौजूद है जिसकी छाया प्रति संलग्न प्रार्थना पत्र साथ है।सोशल मीडिया पर हो रही अभद्र टिप्पणी से भाजपा पदधिकारियों मे रोष व्याप्त है।गुरुवार को भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अमरीश जायसवाल,कुलदीप मिश्रा, राहुल पाठक,विकास सिंह सहित अन्य कई भाजपा नेताओं ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये भाजपा नेताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर लिया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी धर्म या व्यक्ति पर अमर्यादित टिप्पणी करने का किसी अधिकार नही है इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।