भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी – प्रदीप सिंघल
1 min readअमेठी।
गौरीगंज मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में हम अडानी के हैं कौन श्रृंखला के तहत आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंहल ने भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए देश के संसाधनों को पूंजीपतियों के हाथो गिरवी रखने का आरोप लगाते हुए जमकर सियासी हमले किए।
बुधवार को कांग्रेस के गौरीगंज स्थित जिला कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंहल ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई उच्चतम बेरोजगारी व कुशासन को छिपाने व सरकारी खजाने की लूट को छिपाने के लिए भाजपा सरकार लगातार जनता का ध्यान हटाने के कुचक्र रच रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के विरोध में देश के 23 प्रमुख शहरों में हम अडानी के हैं कौन श्रृंखला के तहत प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है।जिसके माध्यम से सरकार की नीतियों को उजागर किया जा रहा है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंहल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि सत्ता में आते ही काला धन वापस लाएंगे और सबके खातों में 15 15 लाख रुपए भेजेंगे जिसे अपने करीब नौ साल के कार्यकाल में पूरा नहीं कर सके हैं I
उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और संसदीय परम्पराओं को स्तर गिर रहा है जिसे देश की जनता ने राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के संसद में दिए गए भाषणों में सुना भी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं का जमकर दुरुपयोग करते हुए विपक्ष को परेशान कर रही है I वही सीबीआई ईडी व खुफिया एजेंसियों के सहारे व्यापारिक घरानों को दंडित करने का काम किया जा रहा है I
वही अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सारे हथकंडे अपनाए गए हैं।उन्होंने घोटालों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियां स्वतंत्र तरीके से काम नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संसाधनों को पूंजीपतियों के हवाले किए जा रही है जिससे देश आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है और अडानी जैसे उद्योगपति मालामाल होते जा रहे हैं।