Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेके

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली  I
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की तीसरे दिन ही नतीजा सामने आ गया I भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर ही ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया I इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 06 विकेट के अन्तर से मैच हरा दिया I

चार टेस्ट मैचों की गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी के लिए खेले गए मैच के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है I ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए, भारत ने पहली पारी में 262 बनाया I ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी खेलते हुए मैच के तीसरे दिन सुबह ही 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई I

भारतीय स्पेन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं टिक सके I भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा एवं अश्विन की घातक स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी धराशाई हो गई I जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटक कर पारी ध्वस्त कर दिया ,अश्विन 3 विकेट लिए I

वहीं दूसरी पारी खेलते हुए तीसरे दिन के खेल में 41 ओवर पहले ही 4 विकेट खोकर 115 रन बनाकर इस टेस्ट मैच को जीत लिया I भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 36 रन और केएस भारत 23 रन बनाकर नाबाद रहे I

ढाई दिन में ही सिमटा गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच

फिरकी में फंसे आस्ट्रेलियन बल्लेबाज दूसरी पारी में अस्विन को तीन व जडेजा को सात विकेट देकर मात्र 113 रन ही बना सके। प्राप्त 115 रन के लक्षय को पुजारा के विजयी चौके से भारतीय बल्लेबाजों ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
इस जीत के साथ भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ना तय हो गया है I

पुजारा ने लगाया विजयी चौका 

100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा के विजयी चौके से भारतीय बल्लेबाजों ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »