विपक्ष की एकता से भाजपा बौखला गई है-अखिलेश यादव
1 min read
देश में 2024 के आम चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक उथल-पुथल के साथ ही गठजोड़ की राजनीति भी तेज हो गई है I इसके साथ ही नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो चुकी है । कोई भी मौका कोई भी दल के नेता नहीं चूक रहे हैं । इसके लिए सोशल साइट का भी जमकर प्रयोग हो रहा है ।इसी कड़ी में सपा मुखिया एवं सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी पर तीखी टिप्पणी की है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 के चुनाव में अपने ख़िलाफ़ जनता के आक्रोश व जनहित में काम करनेवाले दलों की एकजुटता देखकर, भाजपा बौखला गयी है। इसीलिए अपने लाउडस्पीकर दलों से अनाप-शनाप बातें कहलवा रही है I इन लाउडस्पीकरों का माइक कहीं और है। जनता को धोखा देने वाली भाजपा और उसके नालबद्ध दलों को जनता सबक़ सिखाएगी। देखने वाली बात है कि भाजपा की तरफ से इस टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया आने वाली है I फिलहाल 2024 के लोकसभा आम चुनाव के नजदीक आते आते जुबानी जंग और भी तेज होने के आसार हैं I