यूपी के 64 रेलवे स्टेशन अमृत रेलवे स्टेशन योजना से संवरेंगे
1 min read
लखनऊ I
लखनऊ मंडल के 44 तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 20 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इनके लिए आम बजट में प्राविधान किया गया है। जिसमे जौनपुर जिले के सर्वाधिक सात रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है I जिले के जौनपुर जंक्शन, जौनपुर सिटी, शाहगंज जंक्शन, जंघई, जफराबाद जंक्शन, मड़ियाहूं और बादशाहपुर को अमृत रेलवे स्टेशन योजना से संवरेंगे।
डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि चारबाग, गोमतीनगर, काशी, अयोध्या, वाराणसी रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य हो रहा है। यहां कॉन्कोर्स बनाकर फर्स्ट व सेकेंड एंट्री बिल्डिंग को जोड़ा जाएगा, जबकि लखनऊ के आसपास के छोटे स्टेशनों को पेरिफेरल स्टेशनों के तौर पर विकसित किया जाएगा। इन सीमावर्ती स्टेशनों के विकसित होने से यात्रियों को चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर आने की आवश्यकता नहीं होगी।
अमृत रेलवे स्टेशन योजना में इन्हें मिली जगह
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन, प्रतापगढ़, रायबरेली, शाहगंज, सुलतानपुर, भदोही, जौनपुर सिटी, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, कानपुर पुल बायां किनारा, अमेठी, अकबरपुर, गौरीगंज, फूलपुर, मोहनलालगंज, निहालगढ़, हैदरगढ़, बाबतपुर, जंघई, बादशाहपुर,लालगंज, व्यासनगर, लोहता, श्रीकृष्णानगर, ऊंचाहार, शिवपुर, बछरावां, मड़ियाहूं, जफराबाद, चिलबिला, कुंडा हरनामगंज, तकिया, भरतकुंड, दर्शननगर, लंभुआ, वाराणसी कैंट, अयोध्या, चारबाग और काशी रेलवे स्टेशन।