दवा लेने निकले युवक का पेड़ से लटकता मिला शव
1 min read

अमेठी।
थानाक्षेत्र के मियागंज गांव में एक बाग में मफलर के सहारे एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार की सुबह थानाक्षेत्र के गांव मियांगंज मजरे अहमदाबाद पिपरी में राम अभिलाष यादव की बाग में मफलर के सहारे एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने शव को नीचे उतरवाकर तलाशी ली तो उसकी जेब से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान सुनील पुत्र लल्लन उम्र 29 वर्ष निवासी दुर्गापुरवा मजरे जेहटा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के रूप में हुई।
फोन पर मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता लल्लन ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रविवार को दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पूरे मामले की तफ्तीश की जा रहीं हैं।